25 आक्सीजन युक्त बेड को मंत्री रेखा ने दी 75 लाख की रकम
सोमेश्वर। बाल विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या ने अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में कोविड उपचार के लिए 75 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। इस निधि से चिकित्सालय में 25 आँक्सीजन युक्त बेड लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने सोमेश्वर चिकित्सालय में शीघ्र 25 आँक्सीजन युक्त बेड लगाए जाने के लिए डीएम नितिन सिंह भदौरिया से वार्ता की है।
उन्होंने कहा कि 75 लाख की धनराशि से लगने वाले ये सभी बेड आँक्सीजन युक्त होंगे। क्योंकि कोरोना महामारी में प्रथम दृष्टया मरीजों को आँक्सीजन की जरूरत होती है और समय से आँक्सीजन न मिलने के कारण कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ रहा है जिस कारण उनकी पहली प्राथमिकता अपने क्षेत्रवासियों के लिए महामारी की इस घड़ी में आँक्सीजन युक्त उपचार की व्यवस्था करना है। मंत्री ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी में घबराने की आवश्यकता नही है किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सकों से संपर्क कर प्राथमिक उपचार लें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद
Pl sad me.