शर्मनाक हरकत::माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सैंपल लेने गई टीम पर हमला, यहां का है मामला, पढ़े पूरी खबर

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

सजग पहाड़(उत्तराखंड की हर खबर)

सजग पहाड़ डेस्क सितारगंज:

यहां के लोगों ने बेहद शर्मनाक हरकत की। खुनसरा गांव के माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सैंपल लेने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता कर हमला कर दिया। गांव के कुछ लोग दराती, लाठी, डंडे लेकर पहुंच गये। किसी तरह टीम ने अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के गांवों में खांसी, बुखार, जुकाम, गले में खरास के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई गांवों में बीमारों को ऑक्सीजन की कमी व मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम खुनसरा गांव सैंपल लेने गई। यहां कुछ लोगों ने सैंपल लेने का विरोध कर दिया।इसमें एक व्यक्ति दराती, लाठी लिये स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के सामने वीडियो में दिख रहा है। अफसरों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों की बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम खुनसरा गांव पहुंची थी, गांव वालों के विरोध के बाद टीम लौट आई। सीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि गांव में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गांव को
माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। इसके बाद ही गांव में टीम आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए गई थी। वहीं सरकड़ा चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट ने बताया कि चंद्रपाल यादव निवासी खुनसरा को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद