Almora: यहां खुल गया बैंक…. गांव के लोगों को मिलेगा फायदा….

खबर शेयर करें

Almora news: अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में बैंक की समस्या को देखते हुए अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में सहकारी बैंक की चार शाखाओं का उद्घाटन शनिवार को किया गया। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने देहरादून से वर्चुअल रूप से इन चार बैंक शाखाओं के उद्घाटन किया। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान , जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा- बागेश्वर के अध्यक्ष ललित लटवाल मौजूद रहे।
जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा-बागेश्वर के अध्यक्ष ललित लटवाल ने बताया कि बागेश्वर और अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्रो में बैंक न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अल्मोड़ा विधानसभा के नैणी- चौगरखा क्षेत्र में ग्रामीण बैंक को लेकर लंबे समय से आंदोलित भी थे। जिसको देखते हुए अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने उन्हें पूर्व में आश्वासन भी दिया था। जिसके बाद आज ग्रामीणों की मांग को पूरा कर दिया है। द्वाराहाट के बिन्ता, बागेश्वर जिले के देवनाई और दोफाड़ में भी बैंक शाखा कस उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंक की शाखा खुलने से जहा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा वही पलायन भी रुकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मामूली बात पर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद