अल्मोड़ा से बड़ी खबर…. यहां पानी के विवाद को लेकर चली गोली, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

जिले के भिकियासैंण तहसील से जुड़ा है मामला

अल्मोड़ा। पहाड़ में अब पानी के संकट को लेकर लोगों में आपस में ही घमासान होने लगी है। यहां जिले के भिकियासैंण क्षेत्र से जुड़े एक गांव में भी पानी को लेकर विवाद हो गया। नौबत हाथापाई से गोली तक पहुंच गई। फिलहाल राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले को लेकर क्षेत्र में कई तहर की चर्चा भी है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां एक रिजार्ट स्वामी और ग्रामीणों में पानी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद धीरे- धीरे बढ़ने लगा। आज यह मामला और बढ़ गया। जब पानी को लेकर रिजार्ट स्वामी और ग्रामीणों के बातचीत के दौरान हंगामा हो गया। आरोप है इस दौरान रिजार्ट स्वामी ने अपने पिस्टल से गोली चला दी। कानूनगो महेश तिवारी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर लिखी गई है। मामले की जांच की जा रही है। इधर एसडीएम राहुल साह ने बताया कि थौली गांव के आसपास के ये विवाद की सूचना थी। एक पक्ष का कहना था कि ग्रामीणों ने उस पर मारपीट की जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने गोली चलाई। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद