मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही महामारी से बाहर निकलेगा उत्तराखंड, बोले, प्रत्येक ब्लाक में पहुंचाई जायेगी आक्सीजन

खबर शेयर करें

बागेश्वर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव को तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोना जांच भी अन्य राज्यों से हमारे यहां बेहतर है। हम जल्द ही इस महामारी से बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में आक्सीजन पहुंचे। इसके लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहन कर मरीजों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने यहां पहुँचकर कोविड केयर सेंटर, जिला अस्पताल का जायजा लिया। ट्रामा सेंटर के बाहर एक मरीज से फोन पर बात की। सीएम साढ़े दस बजे हेलीकॉप्टर से डिग्री कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यहां बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास, कपकोट के बलवंत सिंह भौर्याल के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने सीएम और सांसद अजय टम्टा का स्वागत किया।

मरीजों से पूछा दवा और भोजन मिल रहा या नहीं
मुख्यमंत्री डिग्री कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर पहुंचे। यहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम को किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां के निरीक्षण के बाद ट्रामा सेंटर में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज से बाहर से बात की। जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से पीपीई किट पहनकर बात की। मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। यहां से लौटने के बाद जिला अस्पताल का जायजा लिया। यहां भी मरीजों से बात की। मरीजों से पूछा डॉक्टर वार्ड में देखने आ रहे या नहीं। उनको समय पर भोजन मिल रहा या नहीं, कोई  अन्य परेशानी तो नहीं हो रही। यह जानकारी भी सीएम ने मरीजों से ली। निरीक्षण के बाद सीएम ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि हर मरीज को समय पर दवा और भोजन मिल रहा है। उनकी सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिन रात काम कर रही है। अब सीएचसी और पीएचसी तक कोरोना जांच हो रही है। हर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लॉंट लगाए जांएगे। ब्लॉक स्तर तक इसे पहुंचाने का काम होगा। इस मौके पर सीएमओ डॉ. बीडी जोशी, प्रभारी सीएमएस एलएस बृजवाल, एसएन त्रिपाठी, डॉ. अब्बास समेत स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।  

35 हजार की रोज हो रही है जांच
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामलों में कमी भी आ रही है। गांव-गांव में तेजी से फैल रहे संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए निगरानी समिति को मजबूत किया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य किट बटवाये जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर कोविड सेंटर भी बनाए जा रहे है।इसके अलावा सतर्कता को जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जल्द ही राज्य इस महामारी से बाहर निकलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों से डेढ़ गुना कोरोना जांच हो रही है। प्रतिदिन 35 हजार लोगों की जांच हो रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद