जहरीले पदार्थ के सेवन से शराब के नशे में धुत युवक की मौत, यह बताई जा रही वजह

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक युवक ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आत्महत्या का कारण शराब पीने को लेकर पत्नी से अनबन बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर, नईबस्ती खटीमा निवासी 30 वर्षीय जावेद पुत्र खलील अहमद लंबे समय से परिवार से अलग रह रहा था। उसके चार बच्चे थे। बताया जाता है कि बीते दिवस उसे उसके पिता ने परिवार समेत घर बुलाया हुआ था। पिता के घर जाने की तैयारी के बीच वह शराब पीने लगा तो पत्नी ने उसे टोक दिया। इसके बाद वह पिता के घर तो पहुंच गया। लेकिन वहां उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: लापरवाही पर बैलपड़ाव चौकी प्रभारी निलंबित

जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकि अस्पताल ले गए। जहां हालत ‌गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद