अल्मोड़ा में टैक्सी चालकों ये मांग, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
सजह पहाड़ (उत्तराखंड की हर खबर)
अल्मोड़ा: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सभी टैक्सी चालकों को वैक्सीन लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही वह सहयोग कर पाएंगे। टैक्सी चालकों ने कहा कि सरकार की ओर से आदेश दिए गए हैं कि 50 प्रतिशत सवारी के साथ टैक्सी वाहन चलेंगे और किराया नही बढ़ा सकते। इससे वाहन चालकों को बेहद अधिक आर्थिक नुकसान हो रहा है। पर्यटन सीजन में कोरोना की वजह से लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। कहा कि बीते साल भी टैक्सी चालकों ने कोरोना संक्रमण के दौरान बेहद अच्छा कार्य किया। उनको कोई सम्मान नही मिला। यूनियन के महासचिव नीरज पवार ने सरकार से सभी टैक्सी चालकों को वैक्सीन लगाए जाने, टैक्सी और मैक्सी वाहनों का 2 साल का टैक्स बीमा और फिटनेस आगे बढ़ाए जाने की मांग की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद