अल्मोड़ा…. घर वाले कर रहे थे बेटे का इंतजार, जंगल में मिला उसका कंकाल

खबर शेयर करें

ALMORA जिले के धौलछीना में 6 माह पहले घर से अचानक लापता हुए युवक का कंकाल पेड़ से लटका हुआ मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भैसियाछाना विकासखंड के ऐरीखान निवासी प्रमोद कुमार (33)पुत्र दनीराम 16 सितंबर 2022 की शाम को घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों और ग्रामीणों ने कई दिनों तक उसकी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं लग पाया। 19 सितंबर को मृतक के पिता दनीराम ने राजस्व पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में आग लगने से चार लोगों की हुई मौत, ये बताई जा रही वजह

राजस्व पुलिस और गांव के लोगों ने भी उसकी तलाश की। उसका पता नहीं चल पाया। बीते बुधवार को घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर जंगल में बकरियां चराते समय मृतक के पिता दनीराम को एक जगह पर जैकेट तथा कुल्हाड़ी मिली। कुछ ही दूरी पर मृतक का पेड़ से कंकाल लटकता हुआ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों की कर रहा था तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मृतक के पिता ने कपड़ों से की है। परिजनों ने बताया कि मृतक प्रमोद कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था तथा लापता होने के कुछ ही दिन पूर्व गांव लौटा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद