कुमाऊं न्यूज:: घर वाले कर रहे थे अपने लाडले का इंतजार, सेना के जवान की हो गई मौत

खबर शेयर करें

राजस्थान में हुआ हादसा

लोहाघाट। अपने घर आ रहे सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक जवान का पार्थिव शरीर आज दिन तक पहुँचेगा।

गोरखानगर निवासी गौतम बहादुर (33) पुत्र स्व. मनोज बहादुर तीन कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात थे। वह रेजीमेंट से अवकाश लेकर बुधवार को एक माह के लिए अपने घर आ रहे थे। इसके लिए वह ट्रेन में सवार हुए।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ में हादसा, तीन की दर्दनाक मौत, यहां पर हुआ

मृतक के चाचा लाखन बहादुर ने कोटा सेना मु़ख्यालय के अधिकारियों से मिली सूचना का हवाला देते हुए बताया कि गौतम ने देहरादून के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन किया हुआ था। बुधवार को जब वह घर की ओर आ रहे थे तो कोटा रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनें लगी हुई थी। जिसमें से एक में गौतम बैठ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, आप भी कर सकते हैं आवेदन

ट्रेन चलने लगी तो गौतम को गलत ट्रेन में बैठने का पता चला और आनन फानन ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे। इस बीच उनके बैग का कुंडा ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और वह प्लेट फार्म में गिर कर ट्रेन के साथ घसीटते चले गए। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक दो माह पूर्व अवकाश पर घर आये थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद