हल्द्वानी: हादसे में महिला का हाथ कटकर अलग, मंदिर से लौट रहा था परिवार

हल्द्वानी: मंदिर से लौट रहे एक परिवार का वाहन घर पहुंचने से कुछ दूर पहले हैड़ाखान के पास पेड़ से टकरा गया। मंगलवार देर रात हुए इस हादसे में एक महिला का हाथ कटकर अलग हो गया।
जबकि उसके पति समेत दो बच्चों को हल्की चोट आई। गंभीर हालत में महिला व अन्य घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
मंगलवार को हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ चोरगलिया स्थित सूर्यदेव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। पूजा अर्चना के बाद रात पूरा परिवार स्कॉर्पियो वाहन से घर लौट रहा था। घर पहुंचने से पांच-छह किलोमीटर पहले वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया।
इस हादसे में विमला देवी का एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसटीएच भिजवाया। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद