अच्छी खबर…. अल्मोड़ा के ब्लाकों में भी आक्सीजन प्लांट, लोगों को मिलेगा फायदा, इन ब्लाकों में आक्सीजन प्लांट शुरू करने की है तैयारी
अल्मोड़ा। डीएम नितिनि सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। कोरोना में महत्वपूर्ण ऑक्सीजन सप्लाई है। इसके लिये जिला बेस चिकित्सालय में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने की तैयारी की जा रही है। जिला चिकित्सालय में 200 एलपीएम का प्लांट भी निर्माणाधीन है। वहीं विधायक निधि से सोमेश्वर, धौलादेवी व भिकियासैण में 150 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है।
एनजीओ करेगी मदद
डीएम ने बताया कि विभिन्न एनजीओ की सहायता से सीएसआर मद में द्वाराहाट के लिये 300 एलपीएम, सल्ट व चौखुटिया में 100-100 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट एनजीओ की सहायता से बनाये जाएंगे। जिसके लिए वार्ता चल रही है।
कोरोना जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन
उन्होंने बताया कि इससे ऑक्सीजन सप्लाई मुख्यालय के अलावा जनपद के अन्य क्षेत्रों में बेहतर हो जायेगी। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर व सिलेण्डर भी स्वास्थ्य केंद्रों में भिजवाये जा रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर, धौलछीना और ताकुला के लिए कोरोना जांच के लिए ट्रू-नेट मशीन क्रय की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद