दुकान से गायब हो रहा था सामान, दुकानदार ने खोजबीन की तो नौकर और साथी निकले चोर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दुकान में काम करने वाला नौकर ही अपने साथी की मदद से माल पर हाथ साफ करने लगा। दोनों को दुकानदार ने रंगेहाथों पकड़ लिया। जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

देवलातल्ला, गौलापार में बसेड़ा फर्नीचर व इलैक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले लछमपुर निवासी खीमराज सिंह बसेड़ा का कहना है कि उसकी दुकान में स्वार, रामपुर निवासी असगर अली पुत्र नूर हसन कारपेंटर है। बीती शाम उसकी दुकान से फैबीकॉल का ड्रम चोरी हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कही ये बात

जब उसने आस-पास तलाश किया तो देखा कि असगर अली अपने एक अन्य साथी के साथ पड़ोस की दुकान में उक्त ड्रम को‌ छिपा रहा था। इस पर दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया गया। पूछताछ में दूसरे चोर ने अपना नाम खान अली पुत्र सली अहमद निवासी हमीरपुर, रामपुर बताया है। दुकानदार ने दोनों चोरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। तहरीर पर पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद