इस शहर में कम नहीं हो रही वाहन चोरी की घटनाएं, पल भर में ही कर डाली वारदात

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां वाहन चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस अपराध नियंत्रण के दावे तो कर रही है, लेकिन वह दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली का चोर जमकर फायदा उठा रहे हैं। इस क्रम में  चोरों ने एक और स्कूटी उड़ा ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में धौलाखेड़ा, अर्जुनपुर गोरापड़ाव निवासी हेम चन्द्र पांडे ने कहा है कि वह बीती 2 अगस्त को स्कूटी संख्या यूके 04एफ-7273 पर सवार होकर गोरापड़ाव स्थित शोरूम में कार्यरत अपने पुत्र योगेश से मिलने गया था। उसने स्कूटी शोरूम के बाहर खड़ी कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

जब वह कुछ देर बाद शोरूम से बाहर निकला तो स्कूटी अपने स्थान से गायब देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। उसने स्कूटी की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की शिकात पर पुलिस ने 15 अगस्त को स्कूटी चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद