रेलवे स्टेशन में घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, तमंचे के साथ दबोचा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक बदमाश बीती रात रेलवे स्टेशन में तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस बीच गश्त कर रही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश पहले भी जेल की हवा खा चुका है।

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: विधवा महिला से दुष्कर्म करने वाला नेता फरार, पुलिस ने घर की कुर्की की, पढ़े खबर

इस पर आरोपी मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा पुत्र विष्णु वर्मा मूल निवासी ग्राम नयागांव, काली मंदिर के पास, थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी यूपी और हाल निवासी वैलेजालीलॉज बताया। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसने यह तमंचा छोटू नामक सख्श से लिया है। इसके माध्यम से वह लोगों को डरा-धमका कर लूटपाट करने का काम करता है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद