काम की खबर… 250 की किट और घर पर कर सकेंगे कोरोना जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर तैयार की किट, लोगों को मिलेगा फायदा
दिल्ली: देश में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या और कोरोना जांच रिपोर्ट मिलने में लगने वाले वक्त को देखते हुए अब जल्द देश में लोग घर में ही कोरोना की जांच कर सकेंगे। इसके लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने एक किट तैयार की है। इस किट को मंजूरी भी दे दी है। इस किट के माध्यम से आप घर में ही नाक से कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकते हैं। किट को लेकर एडवाइजारी भी तैयार की है। आप 250 रुपए की कीमत वाले किट को खरीदकर 15 मिनट के भीतर कोविड रिजल्ट पा सकते हैं। इस किट में 5 से 7 मिनट में पॉजिटिव रिजल्ट का पता चल जाएगा और निगेटिव में 15 मिनट का समय लेगा।
ये करना होगा
होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिये पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी। जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप पिक्चर खींचनी होगी और उसी फोन से फोटो लेनी होगी जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा। मोबाइल फोन का डेटा सीधे आईसीएमआर के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। लेकिन, मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी। इस टेस्ट के जरिये जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा। किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद