काम की खबर…. अब आप घर बैठे ले सकते हैं दिल्ली एम्स और सफदरजंग के डॉक्टरों से सलाह, जारी किया नंबर, कैसे ले सकते हैं, सलाह पढ़े खबर……..
दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली एम्स और सफदरजंग के डॉक्टरों ने एक शानदार मुहिम शुरू की है। दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों से अब आप घर बैठे कोरोना संक्रमण, ब्लैक फंगस व तीसरी लहर में बच्चों का कैसे बचाव करें, इस बारे में परामर्श ले सकते हैं।
इसलिए आगे आये डॉक्टर
दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस की बीमारी को लेकर लोग चिंता में हैं। इसलिए देश के गांवों तक कर लोगों को जानकारी देने के लिए डॉक्टरों ने ये मुहिम शुरू की है।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
डॉक्टरों ने हेल्पलाइन डेस्क बना कर हेल्पलाइन नंबर (7827476983) जारी किया है। इसमें देश का कोई भी व्यक्ति निशुल्क परामर्श ले सकता है।
ऐसे ले सकते हैं सलाह
कोरोना रोगी कभी भी हेल्पलाइन नंबर पर अपनी रिपोर्ट की कॉपी पीडीएफ प्रारूप में व्हाट्सएप करें। उनकी समस्या के जवाब में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह व परामर्श उन्हें दिया जाएगा। पिछले 10 दिन से अधिक समय से यह हेल्पलाइन शुरू है। कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें पहले से शुगर, पेट व दिल संबंधी बीमारियां थी वह उन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
ऐसे काम करती है हेल्पलाइन
हेल्पलाइन को कोऑर्डिनेट करने वाले एम्स के नर्सिंग ऑफिसर कनिष्क यादव के मुताबिक उन्होंने एम्स व सफदरजंग के डॉक्टरों का एक पैनल बना व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्हें जोड़ रखा है। किसी मरीज का व्हाट्सएप मिलने पर वह उसका केस पैनल के समक्ष रखते हैं। संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श मांगते हैं। इसके बाद विशेषज्ञ की राय लोगों को भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को शुरू करने के बाद देश भर से लोग डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद