बड़ी खबर…..अल्मोड़ा में मिला ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज, हल्द्वानी में होगी जांच, पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

सीटी स्कैन में पाए गए लक्षण,
आंख में सूजन और सर में तेज दर्द की बात भी मरीज में आई सामने

अल्मोड़ा। देहरादून के बाद अब कुमाऊं में भी ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है। एक संदिग्ध मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। मरीज में लक्षण मिले हैं। जिसे जांच के लिये अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी रेफर कर दिया है। वहां पर मरीज की जांच की जाएगी। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी ‌विशेषज्ञ डॉ. अमित आर्या ने बताया अल्मोड़ा के सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर के 64 साल के बुजुर्ग पिता कोरोना संक्रमित होने के बाद कोविड अस्पताल बेस में भर्ती किया गया। तीन दिन पहले अचानक उनकी आंख में सूजन और तेज सर दर्द की ‌शिकायत बढ़ गई। उनका सीटी स्कैन कराया गया। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए। वह कोरोना संक्रमित होने के सा‌थ ही शुगर के मरीज भी हैं। यहां पर ब्लैक फंगस की जांच की सुविधा नही होने पर मरीज को ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मानते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि जांच के बाद ही होगी। लेकिन मरीज में जो लक्षण मिले। वह ब्लैक फंगस की तरह ही मिले हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद