शराब के लिए पुलिस की लाठी खाने को तैयार हुए लोग, ये रही वहज, पढ़े पूरी खबर…

खबर शेयर करें

सड़क में भी लगी लोगों की शराब लेने के लिए लंबी लाइन

हल्द्वानी: लंबे कर्फ्यू की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को पूरे कुमाऊं में लोग बड़ी संख्या में बाजार पहुँचे। राशन, सब्जी और फलों की लोगों ने खूब खरीदारी की। इन सब के बीच नैनीताल जिले में लोग शराब की दुकान में भी रिकॉर्ड संख्या में पहुँचे। भीड़ को नियंत्रित करने के पुलिस को डंडे का सहारा तक लेना पड़ा।
नैनीताल रोड पर डोलमार के पास देसी व विदेशी शराब की दुकानों में रिकार्ड भीड़ उमड़ी गयी। हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल क्षेत्र तक के लोग शराब लेने पहुंचे थे। दुकानें खुलने से पहले ही वाहनों से पहुंचे सैकड़ों लोगों की कतार लग गयी थी। दुकानों के शटर उठते ही शराब खरीदने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। पुलिस को भीड़ का काबू करने के लिए कई बार लाठियां भी पटकनी पड़ी।
वैसे हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर डोलमार में स्थित देसी व विदेशी शराब की दुकान को अब तक बंद नहीं कराया था। जिस कारण यहां कई दिनों से लोग शराब लेने पहुंच रहे थे। वहीं शासन ने मंगलवार से शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। जिस कारण सोमवार को एक बजे तक ही शराब की दुकान को खोला गया। डोलमार में देसी व विदेशी शराब की दुकानें खुले होने का पता लगते ही तमाम शहरों व ग्रामीण इलाकों से लोग शराब लेने उमड़ गए। इससे दुकान खुलने से पहले ही एक किमी तक वाहनों की कतार लग चुकी थी। इसके साथ ही दुकानों के बाहर भारी जनसैलाब उमड़ गया था।
दोनों दुकानों में शराब के लगभग सभी ब्रांड खत्म हो चुके थे। इसके बाद भी सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। जिस पर पुलिस को लाठियां भांजकर भीड़ को भेजना पड़ा। आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर मंगलवार से जिले की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  युवती को शादी का झांसा देकर किया दुराचार, अब धमका रहा आरोपी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद