स्मैक के साथ दुकानदार और राजस्व कर्मी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
90 हजार की स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा दोनों को
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से स्मैक खरीदकर ला रहे एक दुकानदार और राजस्व कर्मी को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों स्मैक बेचने के फिराक में थे। दोनों के पास से करीब 90 हजार की स्मैक बरामद की गई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि बीते बुधवार को पुलिस चैकिंग के दौरान सार्कोट स्कूल ताकुला के वाहन यूके 04 यू 3905 कार में सवार ताकुला के अमखोली निवासी पवन जोशी, सोमेश्वर के ग्राम झारकोट निवासी जगदीश चन्द्र लोहनी की तलाशी ली। दोनों के कब्जे से 08.39 ग्राम स्मैक बरामद की। एसएसपी ने बताया कि दोनों यह स्मैक अल्मोड़ा से खरीदकर ला रहे थे। जिसे वह अन्य को बेचने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि आरोपी जगदीश चन्द्र लोहनी राजस्व कर्मी है(राजस्व उप निरीक्षक सहायक)। जबकि दूसरा आरोपी पवन जोशी किराना स्टोर चलाता है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र रिंग्वाल, कांस्टेबल उमेश लोहनी, भूपेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद