हनुमान मंदिर से मूर्ति चोरी का आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत के लिए की चोरी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोतवाली परिसर स्थित हनुमान मंदिर से मूर्तियां और नकदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रिजवान, बनभूलपुरा का निवासी, पेशेवर चोर है और उसके खिलाफ पहले से 11 चोरी के मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए स्मैक और इंजेक्शन खरीदने हेतु चोरी की।

कोतवाल राजेश कुमार यादव के अनुसार, मंगलवार रात पुजारी भावेश जोशी ने मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज की थी। चोर ने ताला तोड़कर गणेश, शिवलिंग, शिव परिवार, गोल्ज्यू महाराज की मूर्तियां, पीतल-तांबे के बर्तन, दो सिंहासन, एक गदा और 2000 रुपये चुराए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को रिजवान को जवाहरनगर, बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान और नकदी बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ये है मौसम का नया अपडेट

रिजवान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि मूर्तियां बेचकर वह नशे की लत पूरी करना चाहता था। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई महेंद्र प्रसाद, भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, कांस्टेबल अनिल गिरी और धीरेंद्र सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद