व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से की ये मांग, अपनी पीड़ा भी बताई……..

खबर शेयर करें

सजग पहाड़ डेस्क अल्मोड़ा:

नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पानी बिजली के बिल माफ किये जाने और टैक्स माफ किये जाने की मांग की।
व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक मंदी से जूझते व्यापारियों की आमदनी पूर्ण रूप से बंद हो गई है। व्यापारियों के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। लिहाजा व्यापारियों का तीन माह का बिजली बिल, पानी का बिल, और सभी टैक्स माफ किए जाए, बैंक के ब्याज और किश्त की अवधि को 6 माह के लिए बढ़ाया जाए, व्यापार मंडल ने बाजार को कोविड 19 के नियमानुसार खोल दिए जाने, व्यापारी को एक आर्थिक पैकेज दिया जाने की मांग की। वहीं व्यापारियों ने नगर पालिका के अधिशासी अभियंता और नगर पालिका अध्यक्ष को भी ज्ञापन देकर व्यापारियों का तीन माह का किराया माफ करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडेय, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज़्जोन , व्यापारी दीपक साह, राम अवतार , , अभय साह , सलमान ,, मनीष जोशी, अमित साह, मनोज बिष्ट मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद