अल्मोड़ा में कानूनगो और पटवारियों की इसलिए दी जा रही ट्रेनिंग, जाने वजह

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के बीच पूरी तरह पाबंदी लगी है। सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारी कोविड 19 के नियमों के तहत ही आ रहे हैं। लेकिन यहां पर राजस्व पुलिस एंव भूलेख प्रशिक्षण संस्थान पातालदेवी में 25 कानूनगो व 40 राजस्व उप निरीक्षक को ट्रेनिंग दी जा रही है। वजह यह है कि प्रदेश में पटवारी और कानूनगों की कमी।  संस्थान के कार्यकारी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी श्रीश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में भी प्रदेश की आवश्यकता को मध्यनजर प्रशिक्षण जारी रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड 19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज भी बड़ा इलाका रेगुलर पुलिस के बजाय राजस्व पुलिस के पास है। यह संस्थान राजस्व पुलिस की रीढ़ नायब तहसीलदार से लेकर कानूनगो व पटवारियों को प्रशिक्षण देकर तैयार करता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद