इंतजार खत्म: कल से लगेगी युवाओं को वैक्सीन, 12 केन्द्र चयनित,कौन सा है आपका केन्द्र, पढ़े खबर
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में सोमवार से युवाओं को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पहले दिन जिले के 12 केन्द्रों में युवाओं को वैक्सीन लगाई जायेगी। एक शर्त यह भी है पहले दिन एक हजार लोगों को ही वैक्सीन लगाई जायेगी। हालांकि जिले में वैक्सीन की 6 हजार डोज मिली है। यह 18 से साल 45 साल के लोगों के लिए है। जिले में टीकाकरण के लिए अल्मोड़ा में दो और रानीखेत में एक समेत हर ब्लॉक में एक-एक केंद्र बनाया गया है। सीएमओ डा. सविता हयांकी ने बताया कि टीकाकरण के लिए हमने पूरी तैयारी की है। सभी डाक्टर और स्टाफ को इसके लिए निर्देश किया गया है।
ये भी जानें
बीते 16 जनवरी से कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था
पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को लगा था टीका
तब से अब तक स्वास्थ्य, फ्रंट लाइन वर्कर , वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को चरणबद्ध टीके की डोज लगाई गई।
अब कल से (18 से 45 वर्ष) के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा
सुबह 10 बजे से लगेगा टीका
पहले चरण में 6 हजार डोज पहुंची है अल्मोड़ा जिले में
एक दिन में एक हजार लोगों को लगेगा टीका
अल्मोड़ा जिले में यहां होगा टीकाकरण
जिला मुख्यालय के रैमजे इंटर कॉलेज, होटल मैनजमेंट संस्थान, भिकियासैंण में जीआईसी भिकियासैंण, धौलादेवी में जीआईसी दन्या ,सल्ट देवायल इंटर कॉलेज , चौखुटिया जीआईसी ,लमगड़ा जीआईसी लमगड़ा, द्वाराहाट कुमाऊं इंजनीयरिंग कॉलेज द्वाराहाट ,स्याल्दे जीआईसी स्याल्दे , रानीखेत गोविंद सिंह मेहरा चिकित्सालय रानीखेत,ताकुला राजकीय पॉलिटेक्निक ताकुला, सोमेश्वर प्राइमरी स्कूल सोमेश्वर शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद
A