हल्द्वानी: पति की प्रेमिका को पीटने यूपी से पहुंची पत्नी, पिथौरागढ़ की रहने वाली है युवती

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यूपी के रामपुर निवासी एक युवक के साथ पबजी खेलने के दौरान दोस्ती करना और फिर प्यार में पड़ना पिथौरागढ़ जिले की युवती को भारी पड़ गया। दोनों की मैसेज में हुई बातें युवक की पत्नी को पता लगीं तो वह रामपुर से दूसरी महिला के साथ हल्द्वानी पहुंची। यहां के दो युवकों की मदद लेकर पति की प्रेमिका के कमरे तक पहुंची और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के जगदंबा नगर की निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूल पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली है। यहां किराए का कमरा लेकर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला : सुप्रीम कोर्ट से ये आया बड़ा अपडेट

पीजी पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि 19 मार्च को रामपुर निवासी साक्षी व आरती नाम की महिलाएं उसके कमरे में घुस गई। दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि दोनों महिलाएं रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी युवक अमन व गौरव की मदद लेकर उसके कमरे तक पहुंची थीं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि हल्द्वानी में रह रही युवती की पबजी खेलते रामपुर के युवक संग दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बातें होने लगीं। पत्नी को पता लगा तो हल्द्वानी आकर युवती को पीटा है। युवती की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद