पत्थर दिल महिला : डेढ़ माह के जिगर के टुकड़े को मंदिर में छोड़ गई महिला, उत्तराखंड के इस इलाके का है मामला……

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: रामगढ़ क्षेत्र के सालड़ी देवी मंदिर में एक महिला करीब डेढ़ माह के शिशु मंदिर में छोड़ गई। लोगों ने दावा करते हुए कहा कि शिशु को छोड़ने वाली महिला उसकी मां थी। बाद में सूचना पर पहुँची पुलिस ने शिशु को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामला सोमवार का है।
यहां सालड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचीं गांव की महिलाओं ने मंदिर की परिक्रमा करने के दौरान बरामदे में पड़े डेढ़ माह के शिशु को रोता हुआ देखा। इसकी सूचना पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह मेहरा को दी गई। खैरना चौकी पुलिस के राजेंद्र गोस्वामी, आंनदी टम्टा व हर्षवर्धन मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने पास रख लिया। बच्चे को स्वास्थ्य जांच के लिए भवाली ले जाया गया, जहां से उसे एसटीएच भेज दिया गया। बच्चा एकदम स्वस्थ बताया जा रहा है। मंदिर के मुख्य द्वार के समीप दुकान चलाने वाले पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह मेहरा के अनुसार, करीब तीन बजे के आसपास 23-24 वर्षीय महिला ने बच्चे को लेकर मंदिर आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: डीएम ने शराब की दुकान से मैकडॉवेल की बोतल खरीदी, उसमें भी ओवर रेटिंग, चर्चा में मामला, पढ़े पूरी खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद