तीन दिन पहले नहाने के दौरान डूबा था युवक, एसडीआरएफ ने झील से निकाला शव

खबर शेयर करें

भीमताल। परिताल चाफी झील में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ ने तीसरे दिन बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 19 अगस्त को थाना मुक्तेश्वर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया था कि मुक्तेश्वर धारी क्षेत्र के परिताल चांफी झील में एक युवक डूब गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में मय डीप डाइविंग उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। युवक के दोस्तों से पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ नदी में बनी झील में नहाने आया था व अचानक झरने के पास नहाते समय अनियंत्रित होकर झील में गिरने से दुर्घटना घटित हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:कुणाल तुम हमेशा याद आओगे……

इसके बाद एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सभी संभावित क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा उसी दिन से ही लगातार गहन सर्च किया जा रहा था, जिस क्रम में आज 21 अगस्त को सर्चिंग के दौरान युवक को नदी के नीचे चिन्हित कर लिया गया। एसडीआरएफ डीप डाइवर आरक्षी चंदन बिष्ट द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए अपने अथक प्रयासों से लगभग 25 मीटर गहराई में डीप डाइविंग करते हुए झरने के नीचे पानी में डूबे चिन्मय जीना उम्र 17 वर्ष का शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद