युवक ने पहले इंस्टाग्राम में की युवती से दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अब मुकरा

खबर शेयर करें

रामनगर। सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद एक युवक ने युवती को झांसे में ले लिया और शादी का झांसा देकर इज्जत लूट ली। इस मामले मुरादाबाद के युवक के खिलाफ रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार तेलीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि यूपी के मुरादाबाद जिले की कांठ तहसील के सलीमपुर गांव में रहने वाले आसिफ अली के पुत्र कासिफ ने तीन वर्ष पूर्व उसकी पुत्री को इंस्टाग्राम पर झूठे प्रेम का झांसा देकर दोस्ती की। बाद में आरोपी युवक ने उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर रामनगर के सावल्दे स्थित होटलों़ में ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

इसका पता चलने पर जब उसने कासिफ से विवाह की बात की तो वह साफ मुकर गया। उसकी पुत्री ने भी जब कासिफ से विवाह के लिए कहा तो वह गालियां बकते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक कासिफ के खिलाफ रामनगर कोतवाली में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद