सड़क से असंतुलित होकर खाई में जा गिरा युवक, एसडीआरएफ ने निकाला शव

खबर शेयर करें

टिहरी। यहां एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल सड़क किनारे खड़ा युवक एकाएक असंतुलित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव को खाई से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को चौकी पुलिस ने एसडीआरएफ को ब्यासी के पास गूलर क्षेत्र में एक युवक के गहरी खाई में गिरने की सूचना दी। इस पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया। टीम ने रोप की सहायता से खाई में उतरकर युवक तक पहुंच बनायी, परन्तु उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाइट हाउस पार्टी, 40 लड़के और 17 लड़कियां हिरासत में

टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को रोप व स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाला गया और शिनाख्त एवं अन्य अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की उक्त व्यक्ति खाई के किनारे खड़ा था और अचानक पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लाल सिंह राणा निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद