पैर फिसला और बलिया नाले में गहरी खाई में जा गिरा युवक, रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया

खबर शेयर करें

नैनीताल। पैर फिसलने के कारण बलियानाला में गिरे युवक का पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से निकाल कर बीडी पांडे अस्पताल भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातः लगभग 7 बजे तल्लीताल थाना पुलिस को सूचना मिली कि कैलाश राम (35 वर्ष) पुत्र रतन लाल निवासी हरिनगर बूचड़खाना तल्लीताल पैर फिसलने के कारण बलियानाला नाले में जाकर गिर गया है। इस सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष तल्लीताल ए.एस.आई. संदीप नेगी के नेतृत्व में चीता आरक्षी अमित गहलोत सहित थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा आपदा रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने बलियानाला में  गिरे हुए व्यक्ति की खोजबीन हेतु सर्च अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी का छापा- मंत्री के निजी सचिव के घर से मिली करोड़ों की नगदी       

पुलिस ने बलियानाला क्षेत्र के बीहड़ क्षेत्र में काफी खोजबीन की गई। इस दौरान पैर फिसलने के कारण गिरे व्यक्ति कैलाश राम को बलियानाला में लगभग ढाई सौ नीचे ढूंढकर मौके पर एसडीआरआर एवं फायर टीम को रेस्क्यू हेतु बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल बीडी पांडे नैनीताल प्राथमिक उपचार हेतु भिजवाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष तल्लीताल ए.एस.आई. संदीप नेगी, चीता कॉन्स्टेबल अमित गहलोत, रेस्क्यू एवं राहत बचाव हेतु अग्निशमन एवं एसडीआरएफ टीम के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद