घर में हुई चोरी का खुलासा- चोरी गए माल के साथ पकड़ा चोर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चोरी गए माल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।  

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के छड़ैल शिव शक्ति विहार निवासी जितेन्द्र सिंह रावल पुत्र स्व. मोती सिंह रावत ने थाना मुखानी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि वह अपने परिवार के साथ जनेउ संस्कार में चकलुवा गया था। इसी बीच अज्ञात चोर ने घर से उनकी माता की पुस्तैनी सोने की नथ वजनी करीब 4 तोला, नगदी करीब 3-4 हजार रूपये व कुछ कागजात चोरी कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मिलेगा सस्ता घर, सरकार ने ये किया बदलाव

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज आर्या उर्फ मुंशी पुत्र देवी दयाल उम्र निवासी बैलपोखरा बन्दरजूड़ा वैलपड़ाव थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल बताया। आरोपी युवक के कब्जे से चोरी हुआ सामान भी बरामद हुआ। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक, चौकी प्रभारी आरटीओ रोड एसआई संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, कांस्टेबल रवीन्द्र खाती, कांस्टेबल महबूब अली, कांस्टेबल मनीष उप्रेती शामिल थे। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद