अल्मोड़ा: मंदिर में चोरी….कुछ देर बाद पुलिस ने पकड़ा चोर……

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। नगर के नयालखोला स्थित मां कालिका मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर मंदिर के अंदर रखे दानपात्र में रखी नकदी चोरी कर ली। लेकिन पुलिस ने कुछ घंटे बाद चोर को पकड़ लिया।

आज सुबह जब लोगों ने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा तो हड़कंप मच पड़ा। मामले में स्थानीय निवासी प्रकाश बिष्ट की ओर से कोतवाली में तहरीर सौपी गई। शिकायतकर्ता समेत संतोष नयाल, जगदीश वर्मा, हरीश सतवाल, नीरज चौहान, सुनील नयाल, महेंद्र सिंह, चंदन सिंह, शिब्बू नयाल ने शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की। मां कालिका मंदिर में पिछले साल भी अराजक तत्वों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मंत्री रेखा आर्या ने राफ्टिंग कर लिया जायजा, कही ये बड़ी बात(वीडियो)

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अंशुल कुमार आर्य, निवासी राजपुरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के कब्जे से चोरी किये गए करीब 600 रुपए की नगदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद