सोमेश्वर में ये इलाका बना माइक्रों कंटेनमेंट जोन, ये की गई सख्ती

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

सोमेश्वर। उपजिलाधिकारी सोमेश्वर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम अधूरिया एवं ग्राम सूपाकोट में 6 मई को 147 व्यक्तियों की कोविड जांच के बाद 52 एवं 15 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। लिहाजा इस क्षेत्र के माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम अधूरिया के पूरब कोसी नदी, पश्चिम जंगल, उत्तर अधूरिया का रास्ता व भीम सिंह पुत्र तेज सिंह की दुकान तक को आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है। इस तरह ग्राम सूपाकोट के पूरब बहुउदेशीय भवन वाला रास्ता, पश्चिम सिद्वगैर रास्ता, उत्तर राम लाल पुत्र गुमान राम के मकान तक, दक्षित बाड़ी गधेरा तक को आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है। बताया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर उक्त माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर व निवासरत परिवारों को बाहर आवाजाही पर रोक है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद