हल्द्वानी के निर्मला स्कूल में छापा, मिली ये कमियां

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने नैनीताल रोड स्थित निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अचानक छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में बच्चों को धर्म विशेष के चित्रों से प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

डॉ. खन्ना ने कहा कि भारत एक सेक्युलर देश है, इसलिए सभी धर्मों के चित्रों के साथ-साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तराखंड की विभूतियों की तस्वीरें भी प्रदर्शित होनी चाहिए।
छापेमारी में कई अन्य खामियां भी सामने आईं। कक्षाओं में सीबीएसई मानकों के विपरीत निर्धारित स्थान से अधिक बच्चे बिठाए गए थे।
स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति के साथ-साथ दवाइयां भी नहीं मिलीं। स्कूल की काउंसलर कक्षाओं में पढ़ाती पाई गईं, जिस पर डॉ. खन्ना ने सवाल उठाया कि वे काउंसलिंग के लिए समय कैसे निकालेंगी। इन अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्कूल को नोटिस जारी करने और प्रबंधन को मुख्यालय तलब करने की बात कही। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का पक्ष जानने की कोशिश की गई। उनसे बात नहीं हो पाई। स्कूल प्रबंधन का पक्ष आने पर प्रकाशित किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद