यहां देर रात घर में घुसा चोर, आहट होने पर जागी महिला, चोर ने बोला हमला

खबर शेयर करें

रूड़की। यहां देर रात एक चोर घर में घुसकर चोरी करने लगा। इस बीच घर में सो रही महिला की आंख खुल गई। चोर को देखकर उसने शोर मचाया तो चोर ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। जिसमें महिला बाल-बाल बच गई। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

जानकारी के अुनसार यह घटना कोतवाली गंगनहर अन्तर्गत देहरादून रोड स्थित रामपुर डांडी की है। थानेदार सुभाष चन्द ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर मौहल्ला रामपुर डांडी के एक मकान में दीवार पर सीढ़ी लगाकर घुस गया। आहट होने पर मकान में सो रही महिला की आंख खुल गयी।

यह भी पढ़ें 👉  भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया

महिला ने शोर मचाते हुए आरोपी को पकडने का भी प्रयास किया। इस दौरान चोर ने अपने बचाव में उस पर चाकू से हमला किया। बाद में चोर मौके पर ही चाकू छोडकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद