हल्द्वानी कोतवाली परिसर में चोरी: हनुमान मंदिर से मूर्ति और नकदी ले उड़े चोर

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली परिसर से सटे हनुमान मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। मंगलवार रात हुई इस चोरी में चोर मंदिर से गणेश मूर्ति, चांदी का छत्र, करीब दो हजार रुपये नकद और कुछ रेजगारी ले गए। हैरानी की बात यह है कि वारदात कोतवाली की नाक के नीचे हुई, लेकिन पुलिस को अगली सुबह तक इसकी भनक नहीं लगी। मंदिर के पुजारी की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन चोर अब तक फरार हैं
कोतवाली परिसर से लगा यह हनुमान मंदिर 2014 में प्रशासन और पुलिस ने मिलकर बनवाया था। मंदिर के पुजारी हरीश चंद्र जोशी हाल ही में पुलिस विभाग से रिटायर हुए हैं। पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग नियमित रूप से यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।


पुजारी हरीश जोशी के पुत्र भावेश जोशी और पत्नी मंजू जोशी ने बताया कि मंगलवार शाम मंदिर बंद करने के बाद बुधवार सुबह जब वे पूजा के लिए पहुंचे, तो मंदिर का दरवाजा टूटा मिला। चोरों ने गणेश मूर्ति, चांदी का छत्र और कुछ अन्य सामान चुरा लिया। एक शिवलिंग को चोरों ने पास के नाले में फेंक दिया। पुजारी के अनुसार, चोरों ने चांदी समझकर कुछ पीतल की मूर्तियां भी ले लीं, जबकि असली चांदी की मूर्ति छोड़ गए।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें रात 2:59 बजे नैनीताल जिला सहकारी बैंक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुजारी भावेश जोशी ने बताया कि पुलिस ने उनकी चोरी की तहरीर लेने से भी इनकार कर दिया, जिससे जांच की दिशा पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इंजीनियर विदेश में, परिवार पिथौरागढ़ में, हल्द्वानी में घर में चोरी


कोतवाल राजेश यादव ने कहा, “कोतवाली परिसर से सटे मंदिर में चोरी की घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद