चोरों ने बंद घर में बोला धावा- लाखों की नगदी व जेवरात किए पार

खबर शेयर करें

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में चोरों ने तांडव मचाया है। काशी‌पुर कोतवाली क्षेत्र के जसपुर खुर्द में कृष्णा काॅलोनी में चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया। परिवारजनों की गैर मौजूदगी में नकाबपोश चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी पार कर दी। घटना का पता तब चला जब  मकान मालिक घर लौटा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार जसपुर खुर्द की कृष्णा काॅलोनी के अनिल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि सात जून 2024 की रात वह परिवार के साथ बाहर गया था। इस दौरान नकाबपोश तीन चोर उनके घर में घुसे और कमरों में अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामान ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  विनेश फोगाट फिर चर्चा में, अब किया ये काम

घर लौटे तो कमराें में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। उन्होंने आसपास के घरों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो चोर वारदात करते दिखाई दिए। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि अनिल कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद