यूओयू में छात्रों के लिए बड़ा फैसला, अब मिलेगा ये फायदा

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब डिग्री या प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को केवल एक सप्ताह के इंतजार के बाद ही उनकी उपाधि घर पर डिस्पैच कर दी जाएगी। इससे छात्रों को डिग्री के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
कुलपति प्रो.नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि विवि छात्र-छात्राओं के आसानी से उच्च शिक्षा मिल सके। इसके लिए तेजी से प्रयास कर रहा है। बताया कि 24 जुलाई 2025 से अब तक 6,619 आवेदनों पर डिग्री छात्रों को दे दी गई है। इसमें जुलाई माह में 5,679 और अगस्त में 848 डिग्री व प्रमाण-पत्र सफलतापूर्वक डिस्पैच की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद