हल्द्वानी में 15 अप्रैल से नगर निगम शुरू करने जा रहा ये बड़ा अभियान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: शहर को स्वच्छ और जलभराव की समस्या से मुक्त करने के लिए नगर निगम 15 अप्रैल से एक विशेष सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है। 15 दिनों तक चलने वाले इस व्यापक अभियान के तहत हल्द्वानी के सभी 60 वार्डों में सफाई कार्य के साथ-साथ नालों की गहन सफाई की जाएगी।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए इस अभियान की योजना बनाई गई है। अभियान के दौरान नालों में जमा कचरे और गाद को हटाकर पानी के बहाव को सुगम बनाया जाएगा, ताकि बारिश के दौरान शहरवासियों को परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दन्या के युवक समेत 2 गिरफ्तार

यह अभियान शहर की स्वच्छता और नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम की एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। नगर आयुक्त ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और कचरे को खुले में न फेंककर सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद