एमबीपीजी: राज्य के सबसे बड़े कॉलेज में दाखिले को ये बड़ा अपडेट

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालयों में शामिल एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमबीपीजी कॉलेज), हल्द्वानी में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी पूरी कर ली गई है। कल सोमवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुल रहे कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। दोपहर 2 बजे महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mbgpgcollege.org पर जारी की जाएगी।
ये भी आवश्यक
1. मेरिट लिस्ट में चयनित होने के उपरांत अभ्यर्थी को महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
2. निर्धारित तिथि पर महाविद्यालय पहुंचकर निम्नलिखित मूल दस्तावेज़ों के साथ अभिलेख सत्यापन कराना होगा:
शैक्षिक अभिलेखों की मूल प्रतियाँ
एंटी-रैगिंग शपथ पत्र
एंटी-ड्रग शपथ पत्र
गैप ईयर एफिडेविट (यदि लागू हो)
स्थानांतरण प्रमाणपत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र (टी सी एवं सी सी) की मूल प्रति
जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो)
आरक्षण प्रमाण पत्र की मूल प्रति (यदि लागू हो)
EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
प्रवेश से पूर्व दी जाएगी काउंसलिंग:
प्रवेश प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में विद्यार्थियों को विषय चयन संबंधी मार्गदर्शन (काउंसलिंग) महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा प्रदान किया जाएगा।
कालेज में रजिस्ट्रेशन
BA: 3243
B.Com: 1098
B.sc Biology: 720
B.Sc Maths : 695
Diploma in tourism: 10
Diploma in Interior: 32
B.Sc Biotechnology: 219
कॉलेज में सीट
BA: 3375
B.Com: 1080
B.sc Biology: 840
B.Sc Maths : 840
Diploma in tourism: 20
Diploma in Interior: 40
B.Sc Biotechnology: 60
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद