अल्मोड़ा के इस वार्ड से ये बनी पार्षद, पढ़े खबर
Almora: अल्मोड़ा खगमरा कोट वार्ड में शुक्रवार को हुए पार्षद के चुनाव में प्रत्याशी मधु बिष्ट को 174 मतों से जीत हासिल की। मधु कांग्रेस समर्थित बताई जा रही है।
वार्ड संख्या 40 के पार्षद पद का पुनर्मतदान कुल 944 मतदाताओ में 621 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान 65.78 प्रतिशत रहा। मतगणना में प्रत्याशी मधु बिष्ट को 324 मत प्राप्त हुए। नीमा वर्मा को 150 मत प्राप्त हुए, रंजना टम्टा को 14 मत प्राप्त हुए तथा मोनिका बिष्ट को 120 मत प्राप्त हुए। 13 मत रद्द किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार ने प्रत्याशी मधु बिष्ट को 174 मतों से निर्वाचित घोषित किया । बीते 23 जनवरी को हुए मतदान में 625 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इस बूथ पर 4 दावेदारों ने नामांकन कराया था। लेकिन मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के द्वारा मतदान के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 40 का चुनाव रद्द कर दिया गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद