बड़ा फैसला: कुमाऊं और एसएसजे विवि में हुआ ये फैसला,लंबे समय से चल रहा असमंजस भी हुआ दूर…..

सजग पहाड़ (Sajag Pahad) Icon
खबर शेयर करें

 

 

नैनीताल: कुमाऊं और सोबन सिंह जीना विवि के मध्य लंबे समय से चल रहा असमंजस शुक्रवार को दूर हो गया। कुमाऊं विवि नैनीताल और एसएसजे विवि अल्मोड़ा में पूर्व में सृजित पदों पर बंटवारा हो गया है। नैनीताल में दोनों विवि के अफसरों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

ये था मामला

सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा अब सोबन सिंह जीना विवि में शामिल हो गया है। पहले यह कुमाऊं विवि का ही एक परिसर था। बीते साल शासन की ओर से आवासीय विवि का एसएसजे परिसर में विलय करते हुए सोबन सिंह जीना विवि का गठन कर दिया। नए विवि के गठन के बाद एसएसजे परिसर सहित अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के सभी महाविद्यालय कुमाऊं विवि से अलग कर नए विवि से संबद्ध कर दिए गए। इस बीच कर्मचारियों को लेकर लम्बे समय से असमंजस बना हुआ था, पदों को लेकर भी स्पष्ट आदेश नही थे। अब शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के लिए सृजित शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर पदों को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को शासनादेश सहित विधिवत हस्तांतरित किया जाता है। तय किया गया कि इसके बाद जिस विश्वविद्यालय के सापेक्ष जो पद सृजित हैं, उन पदों पर कार्यरत कार्मिकों पर समस्त प्रशासनिक नियंत्रण संबंधित विवि का रहेगा।

ये रहे बैठक में
कुविवि के कुल सचिव दिनेश चंद्रा निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल प्रो. एलएम जोशी, कुलसचिव एसएसजे विवि डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, निदेशक एसएसजे विवि प्रो. जगत सिंह बिष्ट, वित्त नियंत्रक कुविवि एलआर आर्या आदि।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद