अल्मोड़ा: शहीद जवान के बेटे की मांग…. नौकरी के नाम पर पक्षपात क्यों कर रही सरकार….

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए जवान बिपिन चन्द्र पंत के बेटे आनंद बल्लभ पंत ने सरकार से शहीद परिवारों के साथ नौकरी के नाम पर पक्षपात करने का आरोप लगाया । बीते दिवस वह यहां सर्किट हाउस में राज्यपाल से मिलने आये। ग्राम मकड़ाऊ निवासी आनंद बल्लभ पंत ने बताया कि उनके पिता ऑपेरशन रक्षक में शहीद हो गए। लेकिन सरकार शहीद परिवार के लोगों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दे रही है। लेकिन नौकरी उन शहीद जवान के परिवार के लोगों को दी जा रही है। जो बीते तीन साल के भीतर सेना में शहीद हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पिता भी ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए हैं। ऐसे कई जवानों ने देश के लिए अपनी जान दी। उनके परिवार के लोगों को भी नौकरी में राहत मिलनी चाहिए। हालांकि शहीद के बेटे की राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई। उनके ओएसडी को उन्होंने इस मामले में पत्र दिया। शहीद जवान के बेटे ने कहा कि सरकार को इस मामले में जल्द फैसला करना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद