उत्तराखंड के इस डॉक्टर की पूरे देश में हो रही तारीफ, जाने क्या है वजह

खबर शेयर करें

लोग बोल ऐसे डॉक्टर सच में भगवान का रूप

देहरादून। कोरोना संक्रमण बढ़ते ही एक बार फिर डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ कड़ी मेहनत में जुटे हुए हैं। दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं। कई लोग लंबे परिवार से भी दूर हैं। कई लोग अपने परिजनों को भी खो चुके हैं। ऐसे एक मामलाहिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के कोविड हॉस्पिटल के आइसीयू में ड्यूटी कर रहे डॉ. मृणाल कमल के साथ हुआ। उनके पिता की मौत हो गई। लेकिन कोविड ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने पहले मरीजों की सेवा को अपना धर्म समझा।
हिमालयन हॉस्पिटल के कोविड आइसीयू में ड्यूटी कर रहे डॉ. मृणाल कमल को फोन पर उनके स्वजन ने उनके पिता स्व. कमला प्रसाद सिंह की गोवा में कोरोना से निधन की दुखद खबर दी। इस खबर से डॉ. मृणाल कमल बुरी तरह टूट गए। कोविड आइसीयू में मरीजों के उपचार की जिम्मेदारी का फर्ज याद कर उन्होंने गम को किसी के सामने छलकने नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और कोविड वॉर्ड में ड्यूटी जारी रखी। बीते 13 महीने में डॉ. मृणाल कमल हजारों कोविड-19 मरीजों का उपचार कर चुके हैं। कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने डॉ. मृणाल कमल ने कोविड महामारी में अपने पिता को खोने पर भी डॉ. मृणाल ने फर्ज निभाकर एक मिसाल पेश की है। डॉ. मृणाल कमल ने कहा कि पिता के निधन की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया। अंतिम संस्कार के लिए मैं घर जाता तो शायद भावनात्मक रूप से टूट जाता। फिर सोचा कि अभी यहां मेरे मरीजों को मेरी जरूरत है और इसीलिए मैंने अपनी ड्यूटी जारी रखने का फैसला किया। मैं उनकी जान बचा पाता हूं तो मेरे पिता को यही मेरी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनको एक। बात बताई की कर्तव्य ही सर्वोपरि’ होता है। ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉल पर पिता का अंतिम संस्कार देखा। कोरोना मरीजों के उपचार के लिए समर्पित डॉ. मृणाल कमल को ‘कोविड वॉरियर्स’ के सम्मान से नवाजा जा चुका है। भारत सरकार की ओर से बीते वर्ष 9 अगस्त 2020 को उन्हें दिल्ली के राजपथ पर आयोजित समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर की आजकल भी खूब सराहना की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद