अल्मोड़ा में पहली बार होने जा रही है ये परीक्षा, डीएम ने की समीक्षा, परीक्षा के लिए बनाए गए हैं पांच केंद्र……..

खबर शेयर करें

Almora न्यूज: 10 अक्टूबर से जनपद मुख्यालय में आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलक्ट्रेट में इस परीक्षा को लेकर बैठक भी की।
उन्होंने कहा कि प्रथम बार होने वाली इस परीक्षा में सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों व केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण कर वहां पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें।
डीएम ने बताया कि यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 5 सेन्टर बनाये गये है जिनमें एसएसजे परिसर अपर, एसएसजे परिसर मिडल, अल्मोड़ा इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा है। परीक्षा में 694 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे है यह परीक्षा दो पालियों में 09ः30 से 11ः30 व 2ः30 से 4ः30 बजे तक होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद