अल्मोड़ा के लोगों को मिलेगा इस सुविधा का लाभ, सरकार ने एक बार फिर शुरू की कवायद

खबर शेयर करें

 

देहरादून: अल्मोड़ा से हेली सेवा शुरू करने के लिए एक बार उम्मीद जग गई है। यहां टाटिक हेलीपैड से हेली सेवा शुरू हो सकती है। सरकार ने इसके लिए कसरत शुरू कर दी है। नागरिक उड्डयन विभाग ने इसके लिए चयनित ऑपरेटर पवन हंस से सेवा जल्द शुरू करने को कहा है। इसी के साथ हल्द्वानी, रामनगर और अल्मोड़ा के बीच भी एक अन्य रूट पर हेली सेवा संचालित होगी।
नागरिक उड्डयन विभाग कुमाऊं में हल्द्वानी से अल्मोड़ा व दूसरा हल्द्वानी से वाया रामनगर अल्मोड़ा में सेवा शुरू कर सकता है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) के सीईओ और अपर सचिव आशीष चौहान के मुताबिक, तीनों जगह हेलीपैड ऑपरेशन को तैयार हैं। ऑपरेटर से सेवा जल्द शुरू करने को कहा है। उन्होंने बताया की जल्द ही ये सेवा शुरू की जाएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद