नैनीताल के ठगों ने इस तरह गढ़वाल के कई युवाओं से कर डाली लाखों की ठगी

खबर शेयर करें

नई टिहरी। विदेश भेजने के नाम पर 6 लोगों से लाखों की ठगी कर ली गई। आरोपी नैनीताल जिले के निवासी बताए गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पटवारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद यह मामला रेगूलर पुलिस को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार घनसाली के पटवारी क्षेत्र दल्ला में घेरका गांव निवासी ने आजाद चौहान पुत्र मदन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि नैनीताल निवासी हीरा सिंह, गुरोवर ठाकुर और पवन हल्शी ने उन्हें बीती जनवरी माह में विदेश ले जाने व नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

6 लोगों ने इनके खातों में 3-3 लाख की धनराशि कुल 18 लाख की धनराशि डाली है। लेकिन उसके बाद फोन रिसीव नहीं किया। पटवारी क्षेत्र दल्ला में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया है। घनसाली तहसीलदार महेशा शाह का भी कहना है कि आजाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रेगुलर पुलिस को मामला सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद