उत्तराखंड: बीएड प्रवेश को लेकर ये है नया अपडेट

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025-27 के तहत प्रथम वर्ष प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों में संशोधन किया है। कुमाऊं विवि के कुलसचिव की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि अब प्रथम चरण की काउंसिलिंग की कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। इस अवधि में अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेजों में दस्तावेजों का सत्यापन और प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के अंतर्गत योग्य, अयोग्य तथा मैनेजमेंट कोटा से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए कॉलेज आवंटन 3 और 4 दिसंबर को किया जाएगा। द्वितीय चरण में कॉलेज में प्रवेश 5 से 9 दिसंबर तक संपन्न होगा। प्रवेश के बाद बची रिक्त सीटों की घोषणा 10 दिसंबर को की जाएगी। कॉलेज स्तर पर आयोजित काउंसिलिंग 11 से 13 दिसंबर तक चलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



