चौखुटिया के इस पत्रकार की खूब हो रही सराहना, जाने वजह
दिल्ली में न्यूज चैनल के पत्रकार हैं दिनेश कांडपाल
अल्मोड़ा। दिल्ली के एक न्यूज चैनल के पत्रकार चौखुटिया के रहने वाले दिनेश कांडपाल आजकल बेहद चर्चा में हैं। वह सोशल मीडिया में भी काफी सुर्खियों में है। वजह ये है कि उन्होंने अपने गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके लिए सीएचसी चौखुटिया में दो आक्सीजन कंसेटेटर और एक हजार एन 95 मास्क,एक हजार पीपीई किट दी है। टेक महेंद्रा कंपनी का भी इसमें सहयोग रहा। स्थानीय लोग उनकी ओर से किये जा रहे सहयोग की खूब सराहना कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को मात देकर दिल्ली से चौखुटिया पहुंचे कांडपाल ने बताया कि वह आगे भी मदद का प्रयास करेंगे। रविवार को उन्होंने दिल्ली से पहुंच कर यह सामग्री अस्पताल के स्टाफ को दी। इस दौरान ज्योति बंगारी, अनुराग
नेगी, डॉ.नीलम, केसी बिष्ट, अतुल सक्सेना, नृपेंद्र जोशी, हेम कांडपाल, बीरेंद्र बिष्ट, अमृत माहेश्वरी गीता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद