अल्मोड़ा: आज ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। नगर में आज ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की वजह से ये किया गया है।

ये रहेगा रूट…..

-करबला से मालरोड, टैक्सी स्टैंड तिराहा, लक्ष्मेश्वर की ओर आने-जाने वाले चौपहिया और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। माल रोड पर वन वे व्यवस्था पूर्व की तरह लागू रहेगी।

-हल्द्वानी व नैनीताल से- पिथौरागढ़, कौसानी, रानीखेत और बागेश्वर जाने वाले भारी व हल्के वाहन बेस तिराहा से- करबला-धारानौला-एनटीडी-शैलबैंड- लक्ष्मेश्वर होते हुए जाएंगे।

बागेश्वर, सोमेश्वर और रानीखेत की ओर से हल्द्वानी जाने वाले भारी व हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर-एनटीडी-धारानौला-करबला तिराहा से जाएंगे।

पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी और हल्के वाहन एनटीडी तिराहा-सिकुड़ा बैंड-धारानौला-करबला तिराहा होते हुए निकलेंगे।

करबला- बेस तिराहा व पांडेखोला बाइपास से लोअर माल रोड में आवागमन करने वाले सभी चौपहिया और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

एनटीडी व शिखर तिराहा के बीच एलआर साह रोड पर सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद