इस महिला को उत्तराखंड पुलिस ने किया ब्लैक लिस्ट, ये है बड़ी वजह
सजग पहाड़ डेस्क:
चम्पावत: बिना बीजा के भारत में प्रवेश करने के मामले में सजा काट कर अमेरिका जा चुकी पाक मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक के खिलाफ चम्पावत पुलिस ने एक और कार्रवाई की है।
पुलिस ने एलओसी जारी करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है। पुलिस ने देश भर के इमिग्रेशन चेक पोस्ट में भी इसकी जानकारी दी है।
ऐसे पकड़ में आई
12 जुलाई 2019 को इंडो नेपाल स्थित बनबसा इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर पाक मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक को बगैर वैध कागजों के पकड़ा गया था। वह काठमांडो से नेपाल यात्री बस में सवार होकर बनबसा के रास्ते दिल्ली जाने का प्रयास कर रही थी। इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर पूछताछ करने व जांच में पता चला कि उसका पासपोर्ट तो बना था लेकिन पासपोर्ट पर भारत का वीजा नहीं था। इस पर इमीग्रेशन चेक पोस्ट अधिकारी ने फरीदा को बगैर वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश करने के जुर्म में बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने फरीदा के खिलाफ तीस पासपोर्ट होने और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पूरी कर ली सजा
फरीदा ने हाइकोर्ट द्वारा तय सजा को बीती 28 मई को पूरा कर लिया। इसके बाद बनबसा पुलिस ने उसे अमेरिका भेजने की तैयारी शुरू कर दी। 31 मई को पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से इमीग्रेशन के हवाले कर दिया। जहां से उसे अमेरिका भेज दिया गया।
ये बताया एसपी ने
चम्पावत के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फरीदा के खिलाफ एलओसी जारी करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा देश के सभी इमीग्रेशन चेक पोस्ट को फरीदा मलिक के खिलाफ नोटिस भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद